मूलतः बिहार के छपरा निवासी लेखक निर्देशक सुबोध गाँधी की पहली हिंदी फीचर फिल्म ‘ डार्क जोन ‘ की शूटिंग अक्तूबर में शुरू की जाएगी. लीगल फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही फिल्म डार्क जोन के निर्माता दिनकर कुमार भोलू व सह निर्माता गौरव कुमार है. निर्माता दिनकर भोलू का कहना है की आज पूरा देश नक्सल समस्याओ से प्रभावित है. निजी सेनाओ के बनने का सिलसिला आज भी जारी है. कौन है ये नक्सली, या निजी सेना वाले ? आखिर क्यों भटकाव के शिकार हो रहे है देश के युवा ? इस सवाल का जबाब तलाशती यह फिल्म देश के युवाओ के लिए एक शिक्षाप्रद फिल्म होगी. हमारे लेखक निर्देशक श्री सुबोध गाँधी एक बहुत ही सुलझे हुए इंसान है . जो हर समस्याओ को आसानी से हल कर लेते है. इस फिल्म को बनाने की तैयारी जोर शोर से चल रही है. इस फिल्म में बॉलीवुड के नामचीन कलाकार होंगे जिनके नाम की घोषणा जल्द की जाएगी.
“डार्क जोन” फिल्म के निर्देशक सुबोध गाँधी ने बताया इस फिल्म के पटकथा पर मैं लगभग तीन वर्षो से काम कर रहा हूँ. इस पृष्ठभूमि से जुड़े कुछ वरिष्ठ पत्रकारों की मदद भी ली. पत्रकारों की शोध रिपोर्ट पर आधारित इस फिल्म की पटकथा काफी रोमांचक है. यह दर्शको को उद्वेलित भी करेगी और रोमांचित भी. इस फिल्म की कहानी का उद्देश्य है सिस्टम की उदासीनता से पनपे नक्सलियों और निजी सेनाओ की मुख्य समस्याओ को समाज में रखना. सुबोध गाँधी का कहना है की सिनेमा को सिर्फ मनोरंजन का साधन न समझा जाये. सिनेमा समाज का आइना है अगर इसे साहित्य समझ कर शोधपरक और सार्थक फिल्म बनाई जाये तो सिनेमा समाज को नई दिशा भी दे सकती है.
सुबोध गाँधी पिछले पंद्रह वर्षो से फिल्म, टेलीफिल्म, सीरियल्स का लेखन कार्य कर रहे है. इनकी कहानी और पटकथा पर रवि किशन जैसे उम्दा कलाकारो ने भी काम किया है. साथ ही सुबोध गाँधी ने फिल्म डिवीज़न की डोक्युमेंट्री फिल्म पद्मश्री आशा पारीख एवं सिलकोसिस का लेखन कार्य भी किया है.
नक्सल व निजी सेनाओ की समस्याओ को उजागर करेगी “डार्क जोन
Bhojiwood Entertainment Media
0
إرسال تعليق