भोजपुरी सिंगर का गला काटने वाला गिरफ्तार, कहानी पूरी फिल्मी निकली

भोजपुरी गायिका सोनी सिन्हा पर चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को सरायलखंसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने कई खुलासे किए हैं।पूर्वांचल की चर्चित गायिका सोनी सिन्हा गत 27 जून को गाने की रिकार्डिंग कराने के लिए वाराणसी गई थीं। वहां से वह देर रात 11 बजे के करीब वापस मऊ स्थित अपने बहन के घर पहुंची। घर में प्रवेश के दौरान अंधेरे में एक युवक ने उसके ऊपर चाकू से वार कर दिया।
 इस दौरान सोनी का गला कट गया था और वह लहुलूहान होकर सड़क पर गिर गई। आनन फानन उसे मऊ के सदर अस्पताल से फिर वाराणसी ले जाया गया जहां कई दिनों बाद उसके हालत में सुधार हुआ था। घायल गायिका सोनी मूल रुप से घोसी कोतवाली क्षेत्र के सेमरी जमालपुर गांव की निवासी है।हालांकि वह सरायलखंसी थाना क्षेत्र के रस्तीपुर गांव निवासी मीरचंद्र अपने जीजा के घर रहती थी। इस मामले में सोनी की बहन पुष्पा ने घटना के बाबत घोसी निवासी राहुल गुप्ता नामक युवक के विरुद्घ रिपोर्ट दर्ज कराई थी तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।सोमवार को पुलिस ने सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सिकठिया ओवरब्रिज के नीचे से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ पता चला कि आरोपी राहुल गुप्ता का गायिका सोनी से पूर्व में प्रेम प्रसंग चलता था। घटना के एक दिन पहले ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।इसके चलते उसने सोनी पर प्राणघातक हमला कर गला काट दिया। पुलिस ने उसे संबंधित धाराओं में निरुद्ध कर चालान न्यायालय कर दिया। बता दें कि सोनी 2013 में महुवा चैनल पर आयोजित जिला टॉप कार्यक्रम में मऊ का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं।इसके साथ सा‌थ कई भोजपुरी एल्बम और फिल्मों में बतौर सिंगर गाना भी गा चुकी है। 21 साल की सोनी सिन्हा को भोजपुरी सिनेमा में पहचान 2013 में मिली। उन्होंने महुआ चैनल के 'सुर संग्राम' शो से शुरुआत की थी। टीवी शो के अलावा वो 15 से ज्यादा म्यूजिक एल्बम्स में काम कर चुकी हैं।फिलहाल वो 'सावन' नाम के एल्बम की शूटिंग में बिजी थीं। सोनी ने गाज़ीपुर, आजमगढ़, महराजगंज, पटना, सासाराम, बलिया समेत कई शहरों में स्टेज शो किए हैं। बताते चलें कि भोजपुरी गायिका सोनी सिन्हा ने कुछ वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग में सिंदूर भी पी लिया था। किसी तरह से उसकी जान बच पाई। सोनी ने कम उम्र में ही भोजपुरी जगत में अपनी एक अलग पहचान बना ली। एल्बम, फिल्म से लेकर स्टेज शो में सोनी की काफी डिमांड रहती। जिसके कारण उसकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी।

Post a Comment

أحدث أقدم