‘चैलेंज’ मेरे लिये भी है चैलेंजिंग – मधु शर्मा


फासलों की अपनी सिद्दत होती है। कैफियत की अपनी रवायत होती है। शायर ने कहा था फूल भी हो दरमियां तो फासले हुये।
किसी शायर की गजल की भांति हैं भोजपुरी फिल्मों की अदाकार मधु शर्मा। मधु शर्मा का जन्म राजस्थान के जयपुर में 13 दिसंबर 1984 को मारवाड़ी फैमिली में हुआ था। उन्हे बचपन से एक्ट्रेस बनने का शौक था। वे भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह के साथ फिल्म ‘चैलेंज’ की नायिका हैं।  लगातार हिट पर हिट फिल्म देने वाली मधु शर्मा इन दिनों चर्चा में हैं अपनी फिल्म ‘चैलेंज’ को लेकर। प्रस्तुत है चैलेंज फिल्म को लेकर मधू शर्मा से रंजन सिन्‍हा की बातचीत –

फिल्म चैलेंज में अपनी भूमिका के बारे में बताइये?

इस फिल्म में मैं एक नटखट लड़की की भूमिका में हूं, जो मुंबई की है। उसे बिहार के लड़कों से नफरत थी। वजह क्या थी ये आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।।

आप ताईक्वांडो में ब्लैकबैल्ट हैं। किक बांक्सिंग भी जानती हैं। तो ‘चैलेंज’ में भी एक्शन सीन होगा?

इस फिल्म में मेरी भूमिका एक पुलिस अधिकारी की है। जाहिर है इस कला का मैंने खूब प्रयोग किया है। जमकर एक्शन किया है। साफ तौर पर कहूं तो ‘चैलेंज’ मेरे लिये भी चैलेंलिंग है।

आपने साउथ की कई फिल्में की हैं। तो अब भोजपुरी के अनुभव के बारे में बताएं?

भोजपुरी में मेरी पहली फिल्म थी ‘एक दूजे के लिए’। इस फिल्म की कामयाबी के बाद तो फिल्मों की लाईन लग गयी। यह काफी बेहतर इंडस्ट्री है। मुझे गर्व है कि मैं भोजपुरी फिल्म जगत का हिस्सा हूं।

फिल्म ‘चैलेंज’ पवन सिंह के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

पवन जी की बात आते ही मुझे हंसी आती है। वे सेट पर हमेशा हंसाते रहते हैं।  फैन्स से हमेशा घिरे रहने वाले पवन सिंह कब किस मुद्दे पर किसको हंसा देंगे ये कोई नहीं जानता।

कौन-कौन सी भाषायें सींख चुकी है?

फिल्मों में काम करते-करते तेलुगु और भोजपुरी भी सीख गई हूं। मुझे बचपन में श्रीदेवी की फिल्में देखने का शौक था।

फिल्‍म ‘चैलेंज’ में आपका अनुभव कैसा रहा ?

इस फिल्‍म के दौरान मैं क्या पूरी टीम ही उत्साहित है। यह इस साल की सबसे चर्चित फिल्म है। हर कोई इस फिल्म का इंतजार कर रहा है। लाखों लोग इसका प्रोमो देख चुके हैं।




Post a Comment

أحدث أقدم