भोजपुरी फिल्मों के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले मेगास्टार रवि किशन इन दिनों उन्हीं के नक्शे कदम पर चल रहे हैं।
भोजपुरी फिल्मों में शानदार सफलता के बाद अब रवि किशन तेलगू फिल्मों में भी अमिताभ बच्चन का फार्मूला अपना रहे हैं। मुंबई में जन्मे और यूपी के जौनपुर के मूल निवासी रवि किशन ने वर्ष 1992 में फिल्म पीतांबर से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। वेलकम टू सज्जनपुर, लक, बिहारी माफिया, वेलडन अब्बा, लहरिया लूटे ए राजा, मोहल्ला अस्सी, एजेंट विनोद, बुलेट राजा जैसी हिंदी और भोजपुरी फिल्मों के बाद अब वह तेलगू फिल्मों में हाथ अजमा रहे हैं।
इन दिनों रवि किशन तेलगू फिल्म 'लाई' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह हाल ही में अमेरिका में लाई की शूटिंग करके लौटे हैं। इन दिनों हैदराबाद में वह इसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्मी दुनिया में सफलता के लिए रवि किशन बालीवुड के लिए आदर्श कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के नक्शे कदम पर चल रहे हैं।जी हां मेगा स्टार अमिताभ बच्चन की तरह ही रवि किशन कड़ी मेहनत कर रहे हैं और छुट्टीयों में भी फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। आलम यह है कि 'लाई' के साथ ही रवि किशन के फिल्मों की संख्या 400 के जादुई आंकड़े को छू गई है।खुद रवि किशन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, मैं 400 फिल्में कर चुका। मुझे याद नहीं है कि मैंने अंतिम बार पूरी तरह से छुट्टी कब ली। जब मैं छुट्टी पर रहता हूं, तब भी शूटिंग करता रहता हूं। इसलिए वह मेरी छुट्टी नहीं रह जाती है। रविवार को भी मैं काम कर रहा हूं
।
إرسال تعليق