भोजीवुड मीडिया मुंबईः कई फिल्मों में काम कर चुकी भोजपुरी अभिनेत्री अंजली श्रीवास्तव ने कथित तौर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. अंजली ने अपने मुंबई फ्लैट में पंखे से लटकी मिली. पुलिस के अनुसार, अंजली के परिवारवाले उन्हें रविवार रात से ही इलाहाबाद से फोन करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें फोन पर जवाब नहीं मिला.
अंजली की सुरक्षा को लेकर चिंतित परिजन ने उनके मकान मालिक को फोन किया. मकान मालिक ने इसके बाद पुलिस को फोन किया. पुलिस ने जुहू रोड के परिमल सोसाइटी की पांचवीं मंजिल पर स्थित उनके अपार्टमेंट को डुप्लिकेट चाबी से खोला. घर में पुलिस ने 29 साल की अभिनेत्री को साड़ी से बने फंदे में पंखे से लटकता हुआ पाया.
पुलिस को घर की तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और कुछ अन्य ऐसा भी नहीं मिला जिसे असामान्य कहा जाए. हालांकि अंजली को जाननेवाले कहते हैं कि वह एक साल से काफी तनाव में थी. एक ओर उसे कोई फिल्म नहीं मिल रही थी दूसरी ओर घरवालों ने शादी तय कर दी थी.
‘लहू के दो रंग’, ‘हमरा दारू ना मेहरारू चाही’ जैसी फिल्मों से मशहूर हो हुई अंजली की आखिरी फिल्म ‘केहु ता दिलमें बा’ थी, जो हाल ही में रिलीज हुई थी.
डांसर से शुरू किया था कैरियर
अंजली फिल्मों में आने से पहले इलाहाबाद में रहती थी. वह लोकल लेवल पर बनने वाले वीडियो एलबम में डांस करती थी. अंजली पर यहीं से फिल्म एक्ट्रेस बनने का जुनून सवार हुआ और वह इलाहाबाद छोड़कर मुंबई आ गई. यहां आकर काफी संघर्ष किया. फिल्म में छोटे- मोटे रोल तक जो मिले वह स्वीकार कर लेती थी. इसी बीच अंजली को भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों से थोड़ी पहचान हुई तो ’कच्चे धागे’ और ’लहू के दो रंग’ समेत भोजपुरी की कई फिल्में की.
मां के साथ रहती थी मुंबई में
अंजली मुंबई में मां के साथ रहती थी. कुछ दिन पहले ही अंजली की मां इलाहाबाद गई थी. अंजली तीन बहनें थी. एक बहन की शादी हो चुकी थी. कोई भाई नहीं है. पिता इलाहाबाद कोर्ट में काम करते हैं.
إرسال تعليق