जीवन और मौत के बीच जूझ रहा भोजपुरी का मशहूर गीतकार : विभाकर पांडे


वाराणसी। गायक पवन सिंह,
खेसारी लाल यादव, रितेश पाण्डेय
सहित भोजपुरी जगत के कई मशहूर
गायकों के लिए 400 से ज्यादा
सुपरहिट गीत लिखने वाले सुप्रसिद्ध
गीतकार विभाकर पाण्डेय आज
जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं।

विभाकर पाण्डेय ऐसे गीतकार हैं।
जिन्होंने करुआ तेल, मुहब्बत कर
गईल अंखिया, पिरितिया अउरी
केतना सताई, आग लागो ला ये राजा,
लप लप करे कमरिया, पूछ के बतावा
तनी चांद, अंखिया के लोर हमसे
छुपल नाहीं जाई रे, तोहार एक
मुस्कान हमार सोरहो सिंगार जैसे
कालजयी गीत भोजपुरी को दिया है।
विभाकर पाण्डेय का लीवर खराब हो
चुका है, पूरा शरीर पिला हो चुका है।
वे कहीं चल फिर पाने में भी असमर्थ
हैं। बीएचयू ने इलाज के लिए उन्हें
एम्स में रेफर कर दिया है पर
विडंबना यह है कि सरस्वती का यह
मानस पुत्र आज लक्ष्मी विहीन है।
भोजपुरी जगत के इस चमकते सितारे
के पास आज एम्स में इलाज करा
पाने भर भी पैसे नहीं हैं। विभाकर
पाण्डेय की बीमारी की खबर जो भी
सुन रहा है वो दौड़ते-भागते उनसे
मिलने आ रहा है। उन्हें देखने पहुंचे
युवा कवि और गीतकार रत्नेश चंचल
ने कहा कि अगर विभाकर भाई को
कुछ हो जाता है तो भोजपुरी के एक
शीर्ष कलम का सर कलम हो जाएगा
और यह भोजपुरी संस्कृति, सभ्यता
और विशेषकर संगीत जगत के लिए
अपूरणीय क्षति होगी। विभाकर
पाण्डेय रोहतास बिहार के मूल
निवासी हैं और लंका पर फ्लैट लेकर
रहते हैं। पैसा की व्यवस्था हो जाने
के बाद वो एम्स जाने की तैयारी में हैं।
पर हालत बहुत ही गंभीर है।
 आप सब इनकी मदद करें नीचे दिए गए अकाउंट नंबर में अपनी स्वेच्छा अनुसार राशि का अनुदान करें और इनके जीवन को बचाएं |
 Vibhakar pandey
 A/C no. 33665647866
ifsc code. Sbin0011508
State Bank Of India

Post a Comment

और नया पुराने