भोजीवुड की चर्चित अभिनेत्री काजल के खून में बसता है अभिनय





काजल यादव को भोजपुरी फ़िल्म जगत में आये अभी कुछ ही दिन हुए है, मगर इन कम दिनों में ही दर्शकों ने उन्‍हें सर आंखों पर बिठा लिया। हालांकि
अभी तक उनकी दो फिल्में ही प्रदर्शित हुई हैं, मगर उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी खबरों के लिए लोगों को इंतजार रहता है।

काजल यादव के बारे में बता दूं की इनकी मां माया यादव भी भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री में अपने जमाने की एक सफल अभिनेत्री रही हैं। आजकल चरित्र भूमिकाओं में नज़र आती हैं। यू कहें कि काजल यादव के खून में ही अभिनय है। काजल यादव ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत हिंदी फिल्म ‘गार्जियन’ से की थी, जिसके निर्देशक सचिन यादव थे। इस फ़िल्म को उम्‍मीद से कम सफलता मिली, लेकिन काजल को इस फ़िल्म से पहचान जरूर मिलने लगा।

काजल ने इसके बाद दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी अभिनय करना शुरू कर दिया। इसी क्रम में काजल को भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने उन्हें अपनी फिल्म ‘मोहब्बत’ में काम करने का ऑफर दिया। क्‍योंकि काजल की मां भी भोजपुरी फिल्मों में ही ज्यादा सक्रिय है, भोजपुरी के गणित को समझने में उन्‍हें देर नहीं लगी और उन्‍होंने फिल्‍म ‘मोहब्‍बत’ के लिए हां कर दी।

इस फ़िल्म को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया। उनकी पहली ही फ़िल्म सुपर डुपर हिट रही। इस धमाकेदार इंट्री  के बाद राजकुमार आर पांडेय जैसे भोजपुरी के चर्चित निर्माता निर्देशक ने भी काजल की प्रतिभा को पहचानने में देर नहीं की और उन्होंने अपनी फिल्म ‘ससुराल’ में काजल को  साइन कर लिया। यह फ़िल्म भी सुपर डूपर हिट रही। आज काजल के पास कई फिल्मों के ऑफर हैं। मगर काजल का कहना है कि वे वही फिल्में करेंगी, जिसकी कहानी में भोजपुरिया सभ्यता संस्कृति की बातें हों। वे अधिक फिल्में कर भीड़ का हिस्सा नहीं बनने में विश्‍वास करती हैं।

Post a Comment

और नया पुराने